Maharajganj

Maharajgnj News : स्वतंत्रता दिवस पर बोले – वर्दी केवल नौकरी नहीं, संवेदनशीलता और शहीदों के आदर्शों का प्रतीक

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि सीमावर्ती जिले में तैनाती के दौरान पुलिस बल की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यहां घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधियों की संभावना रहती है, इसलिए हर पुलिस कर्मी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे समर्पण और जीवटता से करना चाहिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि वर्दी केवल नौकरी नहीं है, बल्कि यह शहीदों के आदर्शों और जनता के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस बल से कहा कि पुरस्कार मिले या न मिले, जज्बा कभी कम नहीं होना चाहिए। आजादी का सही महत्व तभी समझा जा सकता है जब हम उसकी तुलना गुलामी से करें। एसपी मीणा ने कहा कि अंग्रेजों के समय सरकार संवेदनशील नहीं थी, लेकिन आजादी के बाद हमारे पास चुनी हुई संवेदनशील सरकार है और हम उसके तंत्र का हिस्सा हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के अधिकारों की रक्षा करें और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी मोहम्मद उस्मान और मुख्य आरक्षी मिथिलेश सिंह को प्रदान किया गया। वहीं सराहनीय सेवा सम्मान उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्र और थानाध्यक्ष भिटौली को मिला। इसके अतिरिक्त, यूपी-112 मुख्यालय द्वारा बेहतर रिस्पांस टाइम हेतु छह कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कई थानाध्यक्षों, निरीक्षकों, आरक्षियों व काउंसलर्स को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए अनुराग वीडियो केयर के संचालक पंकज विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल